Posts

Showing posts from April, 2018

7482 नंबर के कार मालिक, और कई ऐसे व्यक्तियों से सविनय प्रार्थना है !

Image
7482 नंबर के  कार मालिक और कई ऐसे व्यक्तियों से सविनय प्रार्थना है कि वे समय की गंभीरता को समझे और अपना योगदान दे | आखिर वे भी इस कॉलोनीमे रहते है | गटर का काम कराने के लिए गोविंद  नहर के कमिटी की  सभी कार्यकर्ता अपने योग्य समय दिया है | इसे आप जरूर समझे और सही ढंग से पेश आये |  धन्यवाद  हिमालय जॉगर्स पार्क के सामनेवाला कालोनी रोड रिपेर के लिए लिया था. मान्य श्री. आरिफ अहमद खान साब, अपने दिया हुवा वचन के अनुसार, हमारे कालोनिका गट्टर दुरस्ती का आयोजन किया |  कम से कम, एक महीने से, यह काम निरंतर किया गया, और चार दिन के पहले ३१,  एप्रिल २०१८ ता , संपन्न हो चुका है | अब हमें यह रस्ताको सही ढंग से इस्तेमाल करना है; और उसकी निगाह भी ठीक ढंग से करना होगा | यह सभी का जिम्मेदारी बनता है | बार बार इसी तरह का दुरस्ती का काम करने में बहुत दिक्कत होता है और हर वक्त यह संभव भी नहीं है |  गट्टर दुरस्ती करनेका काम कैसे हुवा ? ज़रा देखे  ?! मेहरबानी करके आप देखने का कष्ट करे |  कितना लोग, और कैसे काम हुवा  Asalpha and the Himalaya CHS !