उत्तराखंड के दोनों ‘बिपिन’ आधे रास्ते में ही छोड़ गए साथ,सीडीएस रावत और जनरल बीसी जोशी का बीच कार्यकाल में निधन
Link : https://www.livehindustan.com/?jwsource=cl -हिन्दुस्तान टीम , देहरादून, Himanshu Kumar Lall, Wed, 08 Dec 2021 सीडीएस जनरल बिपिन लक्ष्मण सींग रावत, अब नहीं रहे ! तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद सीडीएस जनरल बिपिन लक्ष्मण सींग रावत, जिंदा थे, और अपना नाम बता पाने में सक्षम थे। यह दावा किया है राहत और बचाव दल में शामिल उस शख्स ने जो सबसे पहले चॉपर के बिखरे पड़े मलबे के पास पहुंचा था। हादसे के बाद वहां राहत और बचाव के लिए पहुंची टीम में शामिल एन सी मुरली नाम के इस बचावकर्मी ने बताया है, 'हमने 2 लोगों को जिंदा बचाया, जिनमें से एक सीडीएस बिपिन रावत थे। उन्होंने धीमी...