Posts

Showing posts from June 11, 2016

आजकल योगा, और योगासन, सभी करने लगे है ।

Image
आजकल योगा, और योगासन, सभी करने लगे है । रमेश भानुशालीजी, एक ऐसे सज्जन है, शीर्षासन कोई इन से सीखे ! हिमालय पार्क के समतल घास के ऊपर वे आसान तारीखे से शीर्षासन कर लेते है । मैं  एक बार उनसे पूछा था, कि एक झलक पेश करे ताकि आज कल के बच्चे, और युव पीडी प्रेरित होकर शीर्षाशन सीखे    रमेश भानुशाली जी  आज उन्होंने सिर्फ एक मिनट की शीर्षाशन किया । भविष्य में २ मिनट भी करने की कोशिश करे