Posts

Showing posts from October 11, 2017

The Children of the Joggers' park, Himalaya CHS, Ghatkopar west, Mumbai wish you All the best and great days ahead !

Image
Wish you many many happy returns of the day, Amitji, on your 75th birth day ! God bless you with sound health, and peace of mind !  The Children of the Joggers' park, Himalaya CHS, Ghatkopar west, Mumbai wish you All the best and great days ahead ! जन्म दिन की मुबारक हो अमितांब जी ! आप का जीवन में सब ठीक तरह से चले | हर पल आप को प्यार, प्यार, सिर्फ प्यार और ख़ुशी ही मिले ! आज (11 अक्टूबर) सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन 75 साल के हो गये। अमिताभ के जन्मदिन पर दर्जनों लेखों में ये जानने और समझाने की कोशिश की गयी है कि बॉलीवुड के शहँशाह के 48 साल लम्बे करियर का राज क्या है? आज भी अमिताभ बच्चन हिन्दी फिल्म जगत के सबसे व्यस्त कलाकारों में हैं। हाल ही में फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें भारत का नौवां सबसे अमीर अभिनेता बताया। करीब 58 करोड़ रुपये की दौलत के साथ अमिताभ रणबीर कपूर (55 करोड़ रुपये) जैसे युवा कलाकारों से भी आगे हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल वो एकमात्र अभिनेता हैं जिसकी उम्र 60 से ज्यादा है।