Posts

Showing posts from July 26, 2017

मेरा पडोसी श्री हंसा दत्त पांडेजी- एक भेंट वार्ता !

Image
मेरे प्रिय मित्र, श्री. हंसा दत पांडेजीके साथ भेंटवार्ता !                                         पांडेजी, भाईसाब, और श्रीमति मोहिनी हंसादत पांडे हिमालय पर्वतीय हाउसिंग को आपरेटिव सोसाईट, घाटकोपर प् मुंबई ! हंसा दत्त पांडेजी, हमारे हिमालय पर्वतीय को आपरेहटीव हाउसिंग सोसाइटीमे रहनेवालोंसे एक सज्जन है. मै उनके परिवार के हर सदस्य को जानता हु।  इसलिए उनके बारे में कुछ लिखनेका साहस करता हु। उ त्तरांखंड राज्यके सुसंस्कृत ब्राह्मण परिवार में श्री देवीदत्त पांडे,और श्रीमती जोगुलु देवी पांडे परिवार में ३ जनवरी, १९४५ में जन्म लिया।  पिताजी गायक थे. संगीत  वाद्यों को बनाकर उसे  बेचनेका काम करते थे. गांव के कई भजन और संगीत कार्यक्रम आयोजन करते थे और खुद गाते भी थे। श्री देवी दत्त पांडेजी को पांच बच्चे थे। १. हरुली देवी पांडे २  केशु दत्त पांडे, ३. गोविंद बल्लभ पांडे, ४. हंसा दत्त पांडे ५. खीमानंद पांडे प्राथमिक विद्याभ्यास अल्मोराक...