अखंड रामायण पाठ मुम्बई में !
|| श्री केदार खंड वैदिक संस्कार समिति || द्वारा श्री हिमलयेश्वर महादेव मंदिर में अखंड रामायण पाठ समस्त श्रीराम भक्तों को जानकर प्रसन्नता होगी कि आगामी ८ गते माघ २२, जनवरी २०२४ सोमवार को अयोध्या धाम में श्री राम लल्ला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पवन अवसर पर श्री. केदार खंड वैदिक संस्कार समिति की द्वारा श्री हिमलयेश्वर महादेव मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा | इस पवन अवसर पर आप सभी श्रीराम भक्त तन मन धन से सहयोग करे एवं पुण्य के भागी बने.