उत्तराखंड के दोनों ‘बिपिन’ आधे रास्ते में ही छोड़ गए साथ,सीडीएस रावत और जनरल बीसी जोशी का बीच कार्यकाल में निधन
Link : https://www.livehindustan.com/?jwsource=cl
-हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Himanshu Kumar Lall, Wed, 08 Dec 2021
सीडीएस जनरल बिपिन लक्ष्मण सींग रावत, अब नहीं रहे !
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद सीडीएस जनरल बिपिन लक्ष्मण सींग रावत, जिंदा थे, और अपना नाम बता पाने में सक्षम थे। यह दावा किया है राहत और बचाव दल में शामिल उस शख्स ने जो सबसे पहले चॉपर के बिखरे पड़े मलबे के पास पहुंचा था। हादसे के बाद वहां राहत और बचाव के लिए पहुंची टीम में शामिल एन सी मुरली नाम के इस बचावकर्मी ने बताया है, 'हमने 2 लोगों को जिंदा बचाया, जिनमें से एक सीडीएस बिपिन रावत थे। उन्होंने धीमी आवाज में अपना नाम बताया। उनकी मौत अस्पताल जाते वक्त रास्ते में हुई। हम उस वक्त जिंदा बचाए गए दूसरे शख्स की पहचान नहीं कर सके।
बचावकर्मी के मुताबिक सीडीएस जनरल रावत के शरीर के निचले हिस्से बुरी तरह जल गये थे। इसके बाद उन्हें एक बेडशीट में लपेट कर एंबुलेंस में ले जाया गया था। एन सी मुरली फायर सर्विस टीम में शामिल थे। जो राहत टीम वहां पहुंची थी उसने यह भी बताया है कि जलते विमान के मलबे को बुझाने के लिए फायर सर्विस इंजन को वहां तक ले जाने के लिए सड़क नहीं थी। वो आसपास के घरों और नदियों से पानी लाकर इस आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे। यह ऑपरेशन काफी मुश्किल था।
बचावकर्मी के मुताबिक दुर्घटनास्थल के पास पेड़ भी थे। मुश्किल परिस्थितियों की वजह से बचाव कार्यों में देरी हो रही थी। बचावकर्मियों को 12 लोगों की डेड बॉडी मिली, जबकि 2 लोगों को जिंदा बचाया गया था। जिंदा बचे दोनों लोग बुरी तरह झुलसे हुए थे। बाद में जिंदा बचाए गए दूसरे शख्स की पहचान ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के तौर पर की गई थी। भारतीय वायुसेना बचाव दल को हेलिकॉप्टर के खंडित हो चुके हिस्सों के बारे में लगातार गाइड कर रही थी।
-हम सब मुम्बई वासी, खास करके हिमालय पर्वतीय सोसाइटी में रहने वाले सदस्य गण हमारे तीव्र संताप व्यक्त करते है | हिमालयेश्वर भगवान, रावत जी, उनकी पत्नी, मधुलिका रावत, और साथीयों को सद्गति प्रदान करे |
-हिमालयेश्वर सोसयटी के सभी सदस्य गण , ॐ शांति !
Comments