Residents of Priya building (One of the oldest buildings)
चि. अरविंद और चि. अशोक के साथ (अशोक का जन्मदिन का दिन)
ची. अरविंद, अपने माता श्रीमती चित्रा श्रीधरन जगन्नाथन , और पिता श्री. श्रीधरन जगन्नाथन के साथ।
फिलिडेल्फिया महा नगर के स्टेशन के पास
Mr. Sridharan Jagannathan has shared several rare photographs from his Family Photo Album. You can click the Link :
https://picasaweb.google.com/117225798684059542608/ShriSridharSPhotoAlbum2015
प्रिया बिल्डिंग के श्री. श्रीधरन जगन्नाथन और उनके धर्म पत्नी अमेरिका संयुक्त संस्थान का यात्रा किया।
ची. अशोक अपने माता श्रीमती चित्रा श्रीधरन जगन्नाथन , और पिताजी श्री. श्रीधरन जगन्नाथन के साथ।
ची. अरविंद, अपने माता श्रीमती चित्रा श्रीधरन जगन्नाथन , और पिता श्री. श्रीधरन जगन्नाथन के साथ।
अमेरिका का नयागारा जलपात के पास ! (इस जगह से 'मेड आफ द मिस्ट' नाम के बोट में सैर कराया जाता है)
प्रिया बिल्डिंग के निवासियो मे कई परिवार हिमालय हाउसिंग सोसायटी में बहुत समय से रहचुके है.
श्रीमती. जगन्नाथन (९१) उनमे से एक है। सुपुत्र श्रीधरन जगन्नाथन और बहु, श्रीमती चित्रा श्रीधरन साथ में खड़े है।
श्रीमती जगन्नाथन
जुलै और आगस्ट महीनो मे 2015- हिमालय पार्वतीय हावसिंग को. आप. सोसायटी
कई परिवार विदेश यात्रा करी !
अमेरिका देश में, वह भी- अदभुत नयागरा जलपात के पास,
हिमालय पार्वतीय हावसिंग सोसाइटी के प्रिया बिल्डिंग निवासी, श्री श्रीनिवास राघवन, और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राघवन, विश्व विख्यात नयागरा जलपात के पास विहार कर रहे है । नयागरा, उत्तर अमेरिका महा खंड को बरोबर दो विभाग विभाजन करता है. अमेरिकन तरफ स्थित यह जलपात, नयन मनोहर है. यहाँ बात करेगा तो सुनाई नहीं देती है ! इतना शोर शराबा, जलधारा का ! वे भारत वापस आ चुके है ।
इस परिवार का एक लौती बेटी, अपनी पतिदेव के साथ, फिलिडेल्फिया शहर में रहती है !
Comments